विभिन्न अवसरों पर इन्होंने इस क्षेत्र में विशेष कार्य किये हैं; और इस उपलब्धि का परिचय उनके NCL, जो की भारत सरकार का उद्द्य्म है वहां बिताये - (मार्च २०११ - जून २०१४) तक के कार्यकाल में विशेष रूप से दिखता है।
इसी लाभ को जनसामान्य तक पहुंचाने के उद्देश्य से -
दिनांक २६/०३/२०१७ रविवार को एक निःशुल्क परामर्श कैंप का आयोजन गनियारी, बीजपुर रोड स्थित, S5 PHARMACEUTICALS, वैढ़न, सिंगरौली, मध्य प्रदेश में किया जा रहा है।
विशेष -
रीढ़ की हड्डी, कंधे के दर्द, घुटनों के दर्द, कमर के दर्द का पंचकर्म की सूक्ष्म प्रक्रियाओं की मदद से सफल उपचार के लिए संपर्क करें -९६६९१००९४३ (9669100943), ९४०७८०५३३३ (9407805333) पर और अपना अपॉइंटमेंट सुनिश्चित कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment