Saturday, March 04, 2017

SPECIAL CONSULTATION CAMP FOR VATA DISORDERS!

 डॉ. नितिन चौबे  सिंगरौली के एक मात्र ऐसे आयुर्वेदिक डॉक्टर हैं जिन्होंने न सिर्फ सिंगरौली में अपनी क्लिनिक से, बल्कि देश के विभिन्न शहरों में इन्टरनेट के माध्यम से भी लकवा तथा गठिया एवं अन्य वात  या वात प्रधान रोगों जैसे कैंसर के क्षेत्र में काम करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपने प्रयासों के लिए ख्याति प्राप्त की है।  
विभिन्न अवसरों  पर  इन्होंने  इस क्षेत्र में विशेष कार्य किये हैं; और इस उपलब्धि का परिचय उनके NCL, जो की भारत सरकार का उद्द्य्म है वहां बिताये - (मार्च २०११ - जून २०१४) तक के कार्यकाल में विशेष रूप से दिखता है।  

इसी लाभ को जनसामान्य तक पहुंचाने के उद्देश्य से -

 दिनांक २६/०३/२०१७ रविवार को एक निःशुल्क परामर्श कैंप का आयोजन गनियारी, बीजपुर रोड स्थित, S5 PHARMACEUTICALS, वैढ़न, सिंगरौली, मध्य प्रदेश में किया जा रहा है।  

विशेष - 
रीढ़ की हड्डी, कंधे  के दर्द, घुटनों के दर्द, कमर के दर्द का पंचकर्म की सूक्ष्म प्रक्रियाओं की मदद से  सफल उपचार के लिए संपर्क करें -९६६९१००९४३ (9669100943), ९४०७८०५३३३ (9407805333)  पर और अपना अपॉइंटमेंट सुनिश्चित कर सकते हैं।


No comments: